Sunday, August 19, 2018

What is the difference between snapdragon 710 and snapdragon 670 processor ?? स्नैपड्रैगन 710 और स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर में क्या अंतर है ??

What is the difference between snapdragon 710 and snapdragon 670 processor ??

क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर को मिड बजट रेंज के स्मार्टफोन्स के लिए हाल ही में लॉन्च किया है। क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 700, स्नैपड्रैगन 800 और स्नैपड्रैगन 600 सीरीज लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में आते हैं। किसी भी स्मार्टफोन की परफार्मेंस उसमें मौजूद प्रोसेसर पर निर्भर करता है। आज हम आपको स्नैपड्रैगन 600 सीरीज के स्नैपड्रैगन 670 और स्नैपड्रैगन 700 सीरीज के स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के बीच में अंतर बताने जा रहे हैं।

तकनीकी विशेषताएं

इन दोनों ही प्रोसेसर की तकनीकी विशेषताएं काफी हद तक मिलती-जुलती हैं। स्नैपड्रैगन 670 और 710 प्रोसेसर दोनों ही 10 एनएम एलपीपी आर्किटेक्चर पर काम करते हैं। इन दोनों ही प्रोसेसर के क्लॉक स्पीड में केवल अंतर है। स्नैपड्रैगन 670 की क्लॉक स्पीड 2.0 गीगाहर्ट्ज है जबकि स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज है।

जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट)

स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर एड्रिनो 616 जीपीयू को सपोर्ट करता है, जबकि स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर एड्रिनो 615 जीपीयू को सपोर्ट करता है। इसका मतलब यह है कि स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर में स्नैपड्रैगन 670 के मुकाबले 35 फीसद ज्यादा अच्छी क्वालिटी का ग्राफिक्स मिलता है, जो गेमिंग के साथ ही वीडियो के लिए बेहतर होता है।

फीचर्स

स्नैपड्रैगन 710 की अधिकतम डाउनलोडिंग स्पीड 800 एमबीपीएस होती है, जबकि स्नैपड्रैगन 670 की अधिकतम डाउनलोडिंग स्पीड 600 एमबीपीएस होती है। इन दोनों ही प्रोसेसर की अपलोड स्पीड एक जैसी ही है।

उम्मीद करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो अगर आप और टेक्नोलॉजी से मिलते पोस्ट पड़ना चाहते हो तो आप हमारे वेबसाइट पर पढ़ सकते है आप इस पोस्ट के बारे में कमेंट जरूर करे और इसे शेयर करना न भूले।

Friday, November 17, 2017

Wifi Krack Attack - WPA Exploit Explained - Wifi At RISK - Hindi

Wifi Krack Attack - WPA Exploit Explained - Wifi At RISK - Hindi

दोस्तों बात कुछ ऐसी है की Technology बस नाम की रह गई है जैसी सिक्योरिटी बोलते हैं वैसे सिक्योरिटी है नहीं मतलब हम सुनते हैं तरह-तरह के अटेक के बारे में कहीं पर वायरस जा रहे हैं और कहीं पर लगा पड़ा है मैलवेयर, अभी रिसेंटली ऐसी ही चीज निकल कर आई है, जहां पर आते एक सामने वर्णविटी जो कि WiFi के WPA स्टैंडर्ड के साथ में जिसका नाम है Kreck, तो अगर आप WiFi यूज़ करते हो तो यह पोस्ट पूरा का पूरा पढ़ लो क्योंकि मैं आपको बताऊंगा कि क्रेक क्या क्या है? कैसे काम करता है? आप अभी क्या कर सकते हैं? क्या नहीं कर सकते हैं? क्योंकि यहां पर दोस्त तो दुनिया भर में जितने भी WiFi यूजर्स है वह सभी एक तरह से सामने आ गए हैं और उनकी सिक्योरिटी है वह रिस्क पर है और आगे बढ़ते हैं और जानते है क्रेक क्या है? 

हेलो दोस्तों मेरा नाम है मोहित और और आप अभी हैं MrTechIndian वेबसाइट पर है, चलिए शुरू करते हैं

दोस्तों अगर आप एक WiFi यूजर तो हमें मालूम है कि हमें लगाना पड़ता है एक मजबूत Password और अगर आपके पास Wifi Network का स्ट्रांग Password  है और आप वहां पर काम में लेते हैं WPA या फिर WPA2 बेस्ट क्वालिटी सिस्टम को तो हम यह समझते हैं कि हमारा नेटवर्क है वह काफी सिक्योर है काफी स्ट्रांग है और दूसरा कोई कनेक्ट नही कर पाएगा और हम बड़े आराम से उसे यूज करेंगे और जो भी हमारा डेटा है वह कंप्लीट सिक्योर है।

लेकिन अगर बाहर से कोई इंसान आप का पता कर पाए कि आप अपने मोबाइल पर या अपने लैपटॉप पर क्या का काम कर रहे हैं और वो भी बिना आपके नेटवर्क से कनेक्ट होने के बावजूद वह बाहर बैठा आपके बारे में पता लगा पाए तो यह कितनी रिस्क की बात होगी?

दोस्तों नॉर्मली होता क्या है कि मान लीजिए एक Wifi सिस्टम है और आपको उसका Password मालूम है और आपका फोन, लैपटॉप कुछ भी डिवाइस है वह जब कनेक्ट करते हैं उसके Wifi Network के साथ पहली बात तो यह कि वह जो Password है उसको अथोनीगेट करने के बाद आपको कनेक्शन की फैसिलिटी मिल जाती है लेकिन उसके बाद दोस्तों जब भी आप डेटा को बाहर भेजते हैं या फिर रशिव करते हैं इनफैक्ट दोस्तों वह जो भी डाटा होता है इंक्रिप्टिड यानी कि आपके मोबाइल फोन से राउटर! राउटर से आगे बाहर! और जो बीच का नेटवर्क होता है जो पर्सनल आपका Wifi Network है वह होता इनक्रिप्टेड! क्योंकि मुझे नहीं मालूम कि आप के फोन और आउट बीच में आप क्या काम कर रहे हैं।

यहां पर दोस्तों होता क्या है जो राउटर हैं वह एंक्रिप्शन Key देता है डिवाइस को और वह जो Key है वह हर एक पैकेट के साथ हर एक मेसज के साथ एक पर्टिकुलर पैटर्न में राउटर उस Key चेंज करता है और होता यह है कि अगर कि मुझे मालूम भी चल गई तो भी नहीं मालूम होगा कि अगली बार Key क्या होने वाली है तो ऐसे में मैं उस पैकेट को डिक्रिप्ट नहीं कर पाऊंगा लेकिन ऐसा हो कि अगर वह Key है वह मेरी मर्जी की की हो और मैं उसे बार-बार सेम Key को काम में लू तो ऐसे में दोस्तों में पता लगा लूंगा की तो सामने वाला अपने डिवाइस में क्या कर रहा है या फिर अगर उसकी को मैं ब्लेंक कर दूं या फिर 0 कर दु तो !

दोस्तों यह जो क्रैक अटैक है उसका नाम है Key Reinstallation Attacks यहां पर दोस्तों एक जो हैकर है वह यही काम कर सकता है कि वह पता लगा सकता है कि जो कम्युनिकेशन है वह क्या हो रहा है? वह उसको अच्छे से डिक्रिप्ट कर सकता है और इसके अलावा जो विकटम होने वाला है जो भी सामने Wifi को यूज़ कर रहा है उसके डिवाइस में किसी भी एक्सटर्नल फाइल को भेजने के बाद में मैलवेयर रैनसमवेयर वगेरा चीज़े इंस्टॉल करवा सकता है।
Wifi Krack Attack - WPA Exploit Explained - Wifi At RISK - Hindi

यहां पर दोस्तों देखें दो अलग अलग सरेरिओस है। जो पहले वह है Android 6.0 के ऊपर के डिवाइस और साथ में Linix यूजर के लिए यहां पर दोस्तों होता क्या है कि जो हैकर है वह क्या कर सकता है कि यह जो एंक्रिप्शन की है उसको 0 सेट कर सकता है यानी कि आपका डाटा जो भेज रहे हैं वह कंप्लीट एंक्रिप्टेड है। तो मुझे मालूम है कि आपने कहां कौन सी वेबसाइट पर जाकर क्या ID पासवर्ड डाला है आपने क्या-क्या काम किया है अपने डिवाइस में वह सब कुछ मालूम है में आपके डेटा पैकेट्स को स्निप्स कर रहा हूं तुम्हें पता लगा सकता हूं कि आप इंटरनेट पर क्या काम कर रहे हैं इसका मतलब यह नहीं कि दोस्तों बाकी जो डिवाइस है वह सिक्योर है आप चाहें ios यूज करते हो या Android का कोई दूसरा वर्जन यूज करते हो आप चाहे Window या फिर Mac मतलब दोस्तो आप कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम काम में ले रहे हो इनफैक्ट दोस्तों वहां पर होता क्या है कि वह जो राउटर आपको इन्फेक्शन की दे रहा है एक हेकर है वह आपको वही कि बार-बार मैसेज से देगा तो आपको यह लगेगा कि आपको जो मैसेज मिल रहा है वह राउटर की तरफ से मिल रहा है तो दोस्तों इस वजह से आप उस सेम Key को काम में लेंगे हर एक मैसेज को हर एक पैकेट को बाहर भेजने के लिए तो अगर आपकी इन्फेक्शन की सेम है तो दोस्तों में एक पैटर्न देखने के बाद में पता लगा सकता हूं कि आपने जो मैसेज भेजा वो क्या है तो उनके समय में उनको डिक्रिप्ट कर सकता हूं।

दोस्तों यहां पर जो भी दुनिया भर में जितने भी डिवाइस है जो भी वाई-फाई नेटवर्क काम में ले रहे हैं जो वह सभी अफेक्टेड है इसका एक नाम की विनविलिटी से यहां पर दोस्तों हम क्या कर सकते हैं! सिर्फ इंतजार हमको मिल जाए कोई सॉफ्टवेयर अपडेट। और अपडेट कैसे मिलेगा कि जो भी हमारी कंपनीज है वह हम को अपडेट प्रोवाइड करते हैं अब Microsoft भी एक अपडेट भेज चुका है और वह तभी मिलेगा जब आपके पास है एक जेन्युन विंडो है और अगर विंडो जेन्युन नहीं है तो वह भी अपडेट आपको नहीं मिलेगा और इसके अलावा Android के लिए भी Google काम कर रहा है और वह भी लिस्ट बाय है लिस्ट है पहले पिक्सेल फोन को देगा। क्योंकि छोटी कंपनी है लावा, कार्बन, वगैरा-वगैरा उनको कहां अपडेट मिलते हैं दोस्तों जो वाईफाई है वह कंपनियां बना रही है वह भी अपडेट push कर रही है क्योंकि यह आपको कब मिलेगा कैसे मिलेगा इसकी कोई चीजें ऐसी सामने नहीं आई है क्या पता हम उस Standard को update करें या फिर WPA के आगे कोई ओर दे देगा वह आगे की चीज है क्योंकि फिलहाल दोस्तों यह दुनिया भर में जितने भी डिवाइस है वह कैसे ओपन है कोई भी हैकर चाहे तो वह अपने हिसाब से हैकिंग कर सकता है यहां पर कुछ नहीं कर सकते है बस इन्तजार करो जैसे ही अपडेट आता है। उस को इंस्टॉल करो क्योंकि अगर कोई भी अपडेट है आपके फोन में राउटर में लैपटॉप में कंप्यूटर में जो भी है वह अपडेट करो वह तो जल्दी से जल्दी अपने राउटर को सिक्योर करो क्योंकि यह मत सोचो कि पासवर्ड चेंज कर दूंगा तो ऐसे सेक्योर हो गया दोस्त ऐसा भी ना सोचो कि मैं कोई WPA से हटाकर WPA2 या दूसरा ऑप्शन यूज़ करके सेक्योर कर लूंगा क्योंकि अभी आपसे ऐसा कुछ नहीं होने वाला।  दोस्तों अटेक चल रहा है जिससे दुनिया भर के सभी डिवाइस है वह रिस्क के घेरे में आ चुका है बस दोस्तो यही है, मेरे पास बताने के लिए।

दोस्तो मुझे उम्मीद है आपको ये Airtical पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सुजाओ है तो निचे कमेंट करना न भूले और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमें सब्सक्राइब करना मत भुलिएगा। क्योकि में आपको ऐसे ही इंट्रेस्टिंग Tech Airtical लेकर आता रहुगा ।

Sunday, June 25, 2017

Password Of the FUTURE!! - Emotional ID - Brainwaves - In Hindi


दोस्तों आप सभी विजिटरस अपने मोबाइल फोन में टैबलेट में कंप्यूटर में लैपटॉप में बहुत ही मुश्किल टेढ़ा-मेढ़ा वाला पिन या पैटर्न या पासवर्ड या फिर फिंगरप्रिंट्स काम में लेते हैं।  क्या आगे चलकर हम फ्यूचर में इन्ही को काम में लेते रहेंगे।  तो आप इस पोस्ट को आगे पढ़िए और हम आज बात करेगे Emotional ID और Brainwaves के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं।

Tuesday, June 20, 2017

How to Easily Increase RAM in Android Phones in One Click - Full Explained


दोस्तों बहुत से लोग हैं जो अपने दिमाग में एक सवाल ये घूमते हैं कि अपने Android Phone की RAM को कैसे बढ़ाएं। कुछ बोलते हैं कि मैंने फोन को Root कर लिया है RAM कैसे बढ़ाते हैं वह बता दो तो दोस्तों आप इस पोस्ट को पढ़िए! आज मैं RAM के बारे में  बता रहा हूं कि इसको कैसे बढा सकते है? और इसके फायदे और नुकसान क्या क्या है ?? तो चलिए शुरू करते हैं।
दोस्तों मैं इस पोस्ट को आगे बढाऊ आपको बातो मे घुमाऊ इससे पहले मे आपको अपना एक लाईन मे जो जवाव है वह बता देता हु। उसके बाद में आप पोस्ट को आगे पढ लिजिए, और उसका जो Explosion है वह समझ लीजिएगा।

तो दोस्तो अगर मे आपको RAM बढाने के बारे  मैं बताऊं तो Theoretical फ़ोन की RAM को बढ़ा सकते हैं। Practical या Logically आप अपने फोन में RAM को नहीं बढ़ा सकते। अब मे आपको इसके रीजन बताता हु और थोडा उसको आगे समझता हु तो इस पोस्ट को पढ़िए।

य़ह भी पढे:- What Is SAR ?? Can Mobiles Cause Cancer - Complete Explained - In Hindi

Easily Increase RAM in Android Phones??
दोस्तों RAM है आपके फोन की कंप्यूटर की लैपटॉप की किसी भी ऐसे डिवाइस की जिसमें RAM और ROM का Consepat होता है उसमें जो RAM है वह फास्टेस्ट मेमोरी होती है फास्टेस्ट का मतलब यह कि उस RAM की जो रिड और राइड स्पीड, यानी कि जिस Speed से ऊन डाटा को भेज सकते हैं या जिस स्पीड में हम उन RAM से डाटा को ले सकते हैं वो आपके नॉर्मल हार्ड ड्राइव आपके नॉर्मल मेमोरी कार्ड या आप के फोन के लिए नॉर्मल इंटरनल स्टोरेज से कहीं ज्यादा तेजी से काम होता  है वह इसलिए होता है कि प्रोसेसर वैसे तो Cache Memory का इस्तेमाल करते हैं जो RAM से बहुत तेज होती है। लेकिन RAM उसके बाद में दूसरे नंबर पर आती है।

जो आप अपने सॉफ्टवेयर को चलाते हैं जो कि आप अपने एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं जो भी आपका Temp डाटा होता है वह सभी डाटा RAM मे Store होता है ऐसे में जो प्रोसेसर है वह RAM के थ्रू  Interact करता है। मतलब की डाटा का ट्रांसफर RAM के थ्रू होता है और एसे मे RAM का फर्स्ट होना बहुत जरूरी है। अगर RAM फर्स्ट नहीं होगी तो आपका प्रोसेसर चाहे कितना भी Power Full हो, वह कभी भी आपको उतनी Performance नहीं दे पाएगा। मतलब की RAM कितनी तेजी से डाटा नहीं भेज पाएंगी। तो कोई प्रोसेसर उसमे क्या करेगा। इसी तरह से मैं आपको एक बात बता दूं कि आपके कंप्यूटर में आपने देखा होगा कि RAM होती है अगर हम बात करें 4GB और 8GB RAM की तो, वह लगभग 1TB या 2TB की हार्ड ड्राइव के बराबर होती है इसी तरह जो आपके फोन की RAM होती है 2GB, 4GB या DDR3. DDR4. RAM होती है इसकी Cost आपके नॉर्मल मेमोरी कार्ड से या आप के फोन के 16GB य़ा 32GB के इंटरनल से स्टोरेज से या तो बराबर होती है या कभी कभी इससे ज्यादा होती है। ऐसे में कुछ लोग आते हैं कि वह बोलते हैं कि हम हमारे फोन में RAM बढ़ाएंगे 2GB RAM थी और मैंने बढ़ाकर 4GB कर ली है।

य़ह भी पढे:- What Is Radar Technology? - How Radar Work - In Hindi

वो करते कैसे हैं मैं आपको बता देता हु, कि सबसे पहले आपके फोन मे Root Access चाहिए। ठीक है आपने फोन को Root कर लिया। अब आप को RAM बनाने के लिए कुछ एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होता है। जैसे RAM Expander नाम के एप्लिकेशन है वह क्या करती है कि जो आपका मेमोरी कार्ड होता है कुछ स्टोरेज को AS A RAM काम में ले लेती है। या आपके इंटरनल मेमोरी की कुछ स्टोरेज को AS A RAM काम में ले लेती है। लेकिन वह काम मे आ जाएगी, कहने को नाम के लिए RAM बन गयी। लेकिन ऐसा करने से वह आपके सिस्टम प्रोसेसर को और ज्यादा डाउन कर लेता है। यह क्यों करेगी क्योंकि आपके पास में कुछ तो RAM है वह हाई स्पीड है और कुछ जो RAM है वह ना के बराबर ही बेकार सी बन गई है आपने मेमरी कार्ड की इससे वह जो अपनी रिड और राइड स्पीड है वह कभी मैच नहीं कर पाएगी। इसके कारण जब आपके मेमोरी कार्ड से डाटा रिड और राइड होगा तो उसकी Endurance इतनी ज्यादा नहीं होती। उस Parpas के लिए नहीं बना है। इससे आपका कार्ड और इंटरनल स्टोरेज दोनों खराब हो सकती है।

और हा, जब आप अपने मेमोरी कार्ड को RAM बना लोगे तो इसके पीछे क्या लॉजिक है। लेकिन सब लगे पड़े हैं कि मुझे RAM बढ़ानी है 2GB का फोन है, 4GB करनी है 4GB है, 8GB कर लेंगे। ऑनलाइन तरह तरह के आर्टिकल्स पढ़ लेते हैं। उल्टे-सीधे YouTube पर वीडियो देख लेते हैं। कोई भी कुछ भी बोल देता है कि यहां फोन की RAM कैसे बढती है तो वह सब की Theoretical के लिए बढ जाएगी, लेकिन Logically नहीं पढ़ सकती।

तो मेरी रिक्वेस्ट है आपसे कि आप इसके पीछे मत भागो अगर आपके फोन में RAM बहुत कम है तो आप उसको अपग्रेड कर सकते हैं या फिर आप कम एप्लीकेशन को यूज करो अपने फोन को क्लीन रखो, जिससे आपका जो काम है वह बनता रहेगा।

य़ह भी पढे:-  What Is a Server ?? Servers Explained In Detail !!

दोस्तों आज के लिए इतना ही मुझे उम्मीद है आप को यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप भी अपने फोन की रैम बढ़ाने के बारे में नहीं सोचेंगे तो अभी के लिए इतना ही अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करना ना भूले और अगर आप हमारे साथ नहीं जुड़े हैं तो आप Subscribe Box मे ईमेल डाल कर Sumbit किजिए।जिससे आपको एक ईमेल मिल जाएगा। हमे Social Media पर Like और  Follow किजिए। 

जय हिंद, वंदे मातरम!!

Please Share, Support And SUBSCRIBE!!! 

Keep Sharing... Keep Supporting

Saturday, June 10, 2017

What Is SAR ?? Can Mobiles Cause Cancer - Complete Explained - In Hindi


हम सब मोबाइल यूजर्स ने एक बात जो बहुत सुनी है, जिसे हम कहते हैं SAR Value!! चाहे हमने किसी डिब्बे पर देख लिया हो, चाहे हमने कहीं रिव्यु में सुन लिया हो या कहीं अखबार में हमने उसके बारे में पढ़ लिया हो, आज हम जानेंगे SAR Value होती क्या है इससे क्या क्या नुकसान है। और इसको अपने फोन मे कितना है!! कैसे पता करे?? तो चलिए शुरू करते हैं

Thursday, June 8, 2017

What Is Radar Technology? - How Radar Work - In Hindi


दोस्तों Radar के बारे में अपने सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है, यह Radar सिस्टम काम कैसे करते है यह कैसे पता लगा लेते है, की कहा पे कोनसा एरोप्लेन है, या कहा पे कोनसी शिप है. और आपकी गाड़ी की स्पीड तक वो पता लगा लेते है, दोस्तों आज हम इसी के बारे में बात करेंगे तो चलिए शुरू करते है।

Wednesday, June 7, 2017

What Is Root?? Advantages And Disadvantages - Full Explained - In Hindi


दोस्तों आज में आपसे बात करूंगा Root के बारे में। दोस्तों आपने शायद Root शब्द के बारे में सुना होगा। आपने देखा भी होगा Google Play Store के कुछ Apps है जो Root करने में इस्तेमाल होते है। लेकिन Root क्या है?? अपने फोन को Root क्यों करेंगे?? इसके नुकसान और फायदे क्या है?? और अगर हमें Root करना है तो हम किस बात का ध्यान रखना चाहिए?? आज इन्हीं सवालों का जवाब आपको यहा मिलेगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

Thursday, May 25, 2017

What Is Spidercam ?? Best Camera For Sports ?? Explained


दोस्तों IPL का दौर चल रहा है, आज हम यही बात करेंगे की कौनसी टेक्नोलॉजी के चलते हम घर या ऑफिस में इस क्रिकेट स्पोर्ट्स का आनंद लेते पाते है।

Sunday, May 21, 2017

All About VVPAT - A New System To Make Voting Machines More Accountable !!



भारत ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन 13 साल पहले अपनाई थी, 2004 में। समय-समय पर, चुनावों के बाद, राजनीतिक दलों ने इन मशीनों में छेड़छाड़ और हेरफेर करने की क्षमता के बारे में आक्रोश किया है। भारतीय ईवीएम सीधे डायरेक्ट रिकॉर्डिंग इलेक्ट्रॉनिक (डीआरई) मशीन हैं, जिसमें वोट सीधे मशीन मेमोरी में दर्ज किए जाते हैं और कोई पेपर ट्रेल नहीं छोड़ते हैं।

Saturday, May 20, 2017

What Is a Server ?? Servers Explained In Detail !!


हमने बहुत सुना है और हमारे साथ हुआ भी है कि Server मिल नही रहा है, Server फ़ैल बता रहा है, Server व्यवस्त है, ये परेसानी सब के साथ होती रहती है, क्या आप जानते है कि ये होता क्या है। और ये किस काम में आता है। आज में Server के बारे में बताउगा!