online download |
चीन में अलीबाबा के UC Browser को Google Play Store से हटा दिया गया है आपको बता दें कि यह ब्राउज़र भारत का छठा सबसे ज्यादा डाउनलोड करने वाला Android एप्स और एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते Google पर 50 करोड़ डाउनलोड कांगड़ा पूरा किया है मीडिया के मुताबिक मिस लीड प्रमोशन के कांड Google Play Store से हटा दिया गया है हालांकि इसका लाइट वर्जन अभी प्ले स्टोर पर मौजूद है आपको बता दें कि भारत में गूगल क्रोम ब्राउज़र के बाद सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है और इस UC Browser का दुनियाभर में 42 करोड़ यूजर्स इस्तेमाल करते हैं और इसके लिए भारत में 10 करोड युजर यूसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है। पिछले साल यह दवा भी किया है की भारत और इंडोनेशिया में 10 करोड़ से जायदा यूजर है।
आरोप UC Browser पर यह आरोप लगाया है कि UC Browser पर यूजर के द्वारा डाटा को चीन मे भेजने का आरोप है इस विषय पर भारत सरकार ने आरोप सेहत राज बताया है और बाद में कंपनी ने सफाई भी दी है इस बात पर, एक बात सामने आई है कि UC Browser को 30 दिन के लिए टेंप्रेरी हटाया गया है क्योंकि इस प्रेस टोल किए जाने वाले नंबर की संख्या को बढ़ाने के लिए प्रमोशन के लिए गलत तरीकों से इस्तेमाल किया जा रहा है उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे मामले में अब तक Google की तरफ से कोई जवाब नहीं आया और UC Browser को यह इंतजार है कि Google ने प्ले स्टोर से उसी ब्राउज़र को हटा ले जाने का असल कारण क्या हो सकता है और यह एक 30 दिन के बाद वापिस आ सकता है।
मुझे उम्मीद है कि आप को यह पोस्ट पसंद आई होगी और अगर पसंद आए थे है तो मैं कमेंट कीजिए शेयर कीजिए और सोशल मीडिया पर हमें लाइक और फॉलो कीजिए मैं आपके लिए सही लेटेस्ट पोस्ट लेकर आता रहूंगा
0 comments: