Saturday, August 25, 2018

क्लाउड कंप्यूटिंग क्‍या है - What Is Cloud Computing - Hindi

क्लाउड कंप्यूटिंग क्‍या है - What Is Cloud Computing - Hindi

cloud storage के बारे में हम आये दिन News और Internet पर पढते रहते हैं, cloud storage एक बहुत ही Usefull facility है, इससे आप अपनी सभी जरूरी files को जैसे Documents, photos, music, videos etc. को Computer के साथ साथ internet पर भी save करके रख सकते हो, यह file दो प्रकार से save की जाती है, Personal and Shared । Personal save की गयी fale को आपके अलावा कोई ना तो कोई edit कर सकता है और ना ही छेडछाड कर सकता है।

क्लाउड कंप्यूटिंग क्‍या है - What Is Cloud Computing - Hindi


Shared files को आप अपने friends और किसी group में convert करने की facility होती जिससे यह advantage  होता है कि यदि आप कोई Project पर work कर रहे हो तो उसे आप अपने group में Easily Shared सकते हो अपनी सुविधानुसार उसे देख सकते हो और उसे convert कर सकते हो एक और facility हमें cloud storage से मिलता कि हमारी files online और offline सेव कर सुरिक्षत रख सकते हैं। 




साथ ही computer खराब होने पर या उपलब्‍ध न होने पर आप किसी भी जगह, Cyber cafe से या किसी भी Smart Phone से अपनी files को देख सकते है और उन पर काम कर सकते हैं।  

Benefits of Cloud Computing in Hindi



  1. सभी files का online व offline backup रहता है ।
  2. files को किसी भी स्‍थान पर open करके काम किया जा सकता है।
  3. files को एक साथ कई स्‍थान पर Share किया जा सकता है।
  4. computer खराब होने की दशा में किसी भी new Computer में files को easily से backup लिया जा सकता है।
  5. files को एक साथ Mobile, computer, laptop, tablet में access किया जा सकता है।
  6. इस facility का लाभ आप free ले सकते हैं।
  7. कोई Additional hardware नहीं लगाना पड्ता है।
  8. use करना बहुत ही आसान है यह एक Computer / Windows Explorer की तरह ही दिखाई देता है।
  9. files को online भी edit किया जा सकता है।
  10. यहॉ सबसे बडा फायदा यह है कि किसी भी size की file को online Share कराया जा सकता है, कोई File Size Limit नहीं होती है, जैसा कि आपको पता होगा कि email के करने के दौरान File attachment 10 MB से ज्‍यादा का मान्‍य नहीं होता है, किन्‍तु इसमें आप किसी भी size की file को online Share करा सकते हो।
  11. कहीं भी घूमने समय अपनी Document को use किया जा सकता है।
  12. यहॉ 5 GB से लेकर 25 GB तक का Data Online Store किया जा सकता हैा

How To Use Cloud Computing in Hindi

Cloud Computing यूज करने के लिये आपको केवल सम्‍बन्धित Cloud Storage Service उपलब्‍ध कराने वाली Website पर केवल Account बनाना होगा और बस आप कुछ ही Minutes में Cloud Storage Service का लाभ उठा सकते हैं-



  1. Name of websites that provide cloud storage service
  2. Google Drive 
  3. Microsoft Sky Drive 
  4. Yandex.Disk Claudsrvis 
  5. 4Sync 
  6. Drop Box
Latest
Next Post

About Author

1 comment: