Tuesday, May 23, 2017

How to Create Publish A Blog Post ?? - Full Explained - in Hindi


आज आपको बताऊंगा कि ब्लॉग पर न्यू पोस्ट कैसे करें। और अगर आप ऐसे पोस्ट करेंगे तो आप न्यू विजिटर के साथ अच्छा ट्रैफिक भी ले पाएंगे। आपको मैं एक रियल बाद बताता हूं मेरे कुछ दोस्त हैं। उन्होंने ब्लॉग तो बना लिया लेकिन उन्हें न्यू पोस्ट करने का नहीं पता है इसलिए आज मैं आपको अच्छी तरह से पोस्ट को रेडी करके पब्लिश करने के बारे में बता रहा हूं। और साथ में आपको इसके अंदर जो ऑप्शन है। उनके बारे में बताऊंगा कि यह क्या क्या काम में आते हैं। तो दोस्तों अगर आपको अच्छे से पोस्ट करनी है तो इस पोस्ट को लास्ट तक माइंड फ्री करके पोस्ट को पढ़िए, तो चलिए शुरू करते हैं।