Wednesday, May 31, 2017

How to add Categories In Blogger - In Hindi


हैल्लो दोस्तों, कैसे हो आप लोग, आज मैं आपको बताऊंगा ब्लॉग मे Category Widgets कैसे लगाते हैं।

Tuesday, May 30, 2017

Reliance Jio Fiber to offer 100GB data for Rs 500 in 100 cities by Diwali - In Hindi


दोस्तों रिलायंस Jio का फाइबर करीबन 10 बड़े शहरों में ट्रायल चल रहा है। रिलायंस Jio  फाइबर को दिवाली पर यह सर्विस देश के 100 शहरों में लॉन्च करेगा। Jio फाइबर के बारे मे आगे जानने के लिये चलिए शुरू करते हैं।

Sunday, May 28, 2017

How To Add Social Media Share Button In Blogger Post - In Hindi


हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे Social Media Share बटन की यह कैसे लगाते हैं। दोस्तों हमे Social Share बटन पसंद तो बहुत है लेकिन लगा नहीं पाते है। दोस्तो आज मैं बताता इनके बारे मे, कि Social Share बटन ब्लॉग  पर ट्रैफिक बढ़ाने में बहुत ज्यादा मदद करते हैं। इसका रीजन यह है कि विजिटर से आपनी जो पोस्ट है उनको Social Media पर अपने दोस्तों के साथ शेयर आसानी से कर सकते हैं तो दोस्तों हम मान सकते हैं कि ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सोशल शेयर बटन  सबसे बड़ा साधन है। तो दोस्तों हम ईसी के बारे में बात करेंगे कि अपने ब्लॉग पोस्ट में Social Share बटन  कैसे लगाते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

Saturday, May 27, 2017

How to Add Privacy Policy in Blogger ?? - In Hindi


हेलो दोस्तों मैंने अभी तक ब्लॉग के बारे में पांच पोस्ट आपके सामने लाया हूं। मेरे लास्ट पोस्ट Blog Search Description को कैसे ADD करें और आज मैं आपको बताऊंगा Privacy Policy के बारे में की कैसे बनाते हैं। दोस्तों आजकल  ADD Sense सब के पास होता है।  यह पोस्ट आपके लिए बहुत जरुरी है क्योंकि Add Sense Privacy Policy को बहुत ज्यादा पसंद करता है। Privacy Policy और Terms And Conditions हमारे वेसाबइट विजिटर को कवर कर लेती है। और वेसाबइट और ब्लॉग की इंपोर्टेंट इनफार्मेशन की सुरक्षा करती है। अगर आपको Privacy Policy के बारे में डिटेल में जानना है तो इस पोस्ट को पढ़िए तो चलिए शुरू करते हैं।

How to Enebal Search Description Meta tag Custom Templates by HTML Coding ?? - In Hindi


मैंने पहले एक पोस्ट लिखी थी. ब्लॉगर पोस्ट Search Description को  Enebal करने के लिए। लेकिन कुछ टेंपलेट्स में ऐसे Enebal नहीं होता है। उसमें कुछ Coding डालकर आप Search Description ऑप्शन शो कर सकते हो। आपको Search Description शो करना है। तो आप स्टेप बाय स्टेप इसे सीख ले तो चलिए शुरू करते हैं।

अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के पोस्ट एडिट के राइट साइड में Search Description का ऑप्शन शो नहीं हो रहा है तो पहले आप इस पोस्ट के प्रोग्रेस को स्टेप बाय स्टेप कंप्लीट कीजिए।

यह भी पढ़ें:-

यह करने के बाद अगर शो नहीं हो रहा है। तो आपको एक HTML कोडिंग डालनी पड़ेगी तो आइए वह कोडिंग कौन सी है जान लेते है।

Post Edit मे Search Description शो ना हो तो क्या करे??
सबसे पहले अपने ब्लॉग के Dashboard पर जाइए।

1. अब Themes पर क्लिक कीजिए।

2. और अब Edit HTML पर क्लिक कीजिए।

3. अब Code Box पर कहीं पर भी क्लिक कीजिए। और फिर Ctrl + F दवाइये। साइड में आपके सामने एक छोटा सर्च बार ओपन होगा। उसमें <head> सर्च कीजिए।

4. अब आप यह कोड Copy कर लीजिए। और <head> के नीचे कोड को Paste कर दीजिए।
<b:if cond='data:blog.metaDescription != ""'>
<meta expr:content='data:blog.metaDescription' name='description'/>
</b:if>
5. अब Save Theme पर क्लिक कर दीजिए।

अब आपका Search Description शो हो गया है। अाप  देख लिजिये।

अभी Search Description शो नहीं हो रहा कोई प्रॉब्लम आ रही है तो मुझे कमेंट है बता सकते हो मुझे आपकी मदद करने में बहुत खुशी होगी। ओर Social Media पर Share करना ना बुले।

धन्यवाद....




Friday, May 26, 2017

Xiaomi Mi Max 2 Launched - 5300 mAh Battery - Hindi


चीन की Smartphone निर्माता कंपनी Xiaomi ने Mi Max 2 चीन में Launch कर दिया है। स्टोरेज के आधार इसे दो वेरिएंट में Launch किया गया है। पहला वेरिएंट 64GB स्टोरेज के साथ है। जिसकी कीमत 1,699 चीनी युआन यानि करीब 16,000 रुपये है। वहीं,

Thursday, May 25, 2017

What Is Spidercam ?? Best Camera For Sports ?? Explained


दोस्तों IPL का दौर चल रहा है, आज हम यही बात करेंगे की कौनसी टेक्नोलॉजी के चलते हम घर या ऑफिस में इस क्रिकेट स्पोर्ट्स का आनंद लेते पाते है।

Wednesday, May 24, 2017

How to enable Search Description For Blogger And Blog Post ?? - In Hindi


आज मैं आपसे बात करूंगा, Google Blogger की पोस्ट के Search Description के बारे में कि इसको  कैसे Enable करें। और यह क्यों जरूरी है। इसे Enable करने के यह फायदा है, कि हम Google Search Engine से कनेक्ट तो कर लेते हैं। और Google में अपनी पोस्ट शो भी हो रही है। लेकिन जो विजिटर है वह अपनी पोस्ट को ओपन नही कर रहा है। इसका मेन रीजन यही है, कि हमने पोस्ट मे Search Description नहीं लगाया है। क्योंकि विजिटर को Search Description से समझने में आसानी हो जाती है। कि पोस्ट में क्या है। यह हर पोस्ट के अंदर अलग-अलग अपने पोस्ट के हिसाब से लगा सकते हैं। Google Search Post Description के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कीजिए। और अच्छे से पढ़िए तो चलिए शुरू करते हैं।

Tuesday, May 23, 2017

How to Create Publish A Blog Post ?? - Full Explained - in Hindi


आज आपको बताऊंगा कि ब्लॉग पर न्यू पोस्ट कैसे करें। और अगर आप ऐसे पोस्ट करेंगे तो आप न्यू विजिटर के साथ अच्छा ट्रैफिक भी ले पाएंगे। आपको मैं एक रियल बाद बताता हूं मेरे कुछ दोस्त हैं। उन्होंने ब्लॉग तो बना लिया लेकिन उन्हें न्यू पोस्ट करने का नहीं पता है इसलिए आज मैं आपको अच्छी तरह से पोस्ट को रेडी करके पब्लिश करने के बारे में बता रहा हूं। और साथ में आपको इसके अंदर जो ऑप्शन है। उनके बारे में बताऊंगा कि यह क्या क्या काम में आते हैं। तो दोस्तों अगर आपको अच्छे से पोस्ट करनी है तो इस पोस्ट को लास्ट तक माइंड फ्री करके पोस्ट को पढ़िए, तो चलिए शुरू करते हैं।

How to Create Free Website Blog For Beginners in Hindi ?? Complete Explained !!



आज मैं आपको बताऊंगा कि फ्री में वेबसाइट ब्लॉग कैसे बनाते हैं। जिन दोस्त को इसके बारे में नहीं पता, वह इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर ब्लॉग के बारे में जान सकते हैं और इसको कैसे सेटअप करना है, वह भी जान सकते हैं हम आज www.blogspot.com पर एक ब्लॉग बनाएंगे।

Channel Ko Subscirbe Krna Na bhule - Click Here To Subscribe
अब आपके दिमाग में एक ही प्रसन्न होगा कि - हम ब्लॉग क्यों बना रहे हैं ? इसके लिए आगे पढ़िए -


  • अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, अपने टैलेंट के द्वारा तो इससे कमा सकते हैं।
  • आप पॉपुलर होना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत अच्छा हैं।
  • आप अपने नॉलेज को पूरे वर्ल्ड के अंदर भेजना चाहते हैं कि क्या आप का आर्टिकल सब लोग पढ़े तो ब्लॉग के द्वारा ऐसा हो सकता है।

 

अब आपके दिमाग में एक बात चल रही होगी किसके लिए क्या-क्या जरूरी है??
अगर आपको ब्लॉग बनाना है, तो बस आपको एक E-Mail Account और कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है।

आप मोबाइल पर बना सकते हैं लेकिन आपके पास मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।


अगर आपने Gmail Account नहीं बनाया हुआ, तो www.Gmail.com पर क्लिक कर कर आप Gmail Account बना सकते हैं।

Blogspot पर Blog बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, आप इस पोस्ट में Step By Step लिखे हुए आर्टिकल को Follow करके थोड़ी देर में आप अपना ब्लॉग तैयार कर सकते हैं।

Step By Step-

Step 1 -
सबसे पहले आप www.Blogger.com पर जाएं, और अपनी आईडी Log In करें। अगर आपकी ID नहीं है तो Gmail पर पहले ID बना ले।
Step 2 -
Log In करने के बाद आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी न्यू ब्लॉग बनाने के लिए न्यू ब्लॉग पर क्लिक कीजिए।

Step 3 -
अब आपके ब्राउज़र में एक फोटो सेड ओपन होगी। जहां पर आपको न्यू ब्लॉग की कंप्लीट डिटेल डालनी होगी जेसे - ब्लॉक टाइटल, ब्लॉक एड्रेस, टेंपलेट आदि।


  • Tital:-  टाइटल में अपने न्यू ब्लॉग का नाम लिखना है। जिससे मैंने मैरे ब्लॉग का नाम MR Tech Indian है। वैसे ही आप अपने ब्लॉग का कोई अच्छा नाम रख सकते हैं।
  • Address:- यहां आपको अपने ब्लॉग का URL लिंक सेट करना है। Blogspot पर लाखों लोगों ने पहले से ब्लॉग बनाए हुए हैं। तो आपकी पसंद का URL पहले से हो सकता है तो आप उसको चेंज करके अपना URL बना सकते हैं। जैसे mrtechindian1 लगा कर बना सकते हैं।
  • Theme (Templet):- टेंपलेट आप यहां से कोई भी टेंपलेट का उपयोग कर सकते हैं उसके बाद आप चेंज करना चाहें तो अपने पसंद की चेंज भी कर सकते हैं।
  • सभी डिटेल डालने के बाद Create Blog पर क्लिक कीजिए।
जैसे आप Create Blog पर क्लिक करोगे तब आपका ब्लॉग बन जाएगा। और आपके ब्लॉग का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।

यहां आप अपने ब्लॉग के लिए न्यू पोस्ट पर क्लिक करके न्यू पोस्ट लिख सकते हैं।

अब आपका ब्लॉग कंप्लीटली बन गया। अब आप अपने ब्लॉग का URL ,  टेंपलेट (Theme) , लेआउट , बेसिक्स जो भी आपको चेंज करना है। इसके अंदर सभी ऑप्शन आपको मिल जाएंगे और आप चेंज कर सकते हैं।


  • आगे आपको ब्लॉग़ के बारे में और भी बहुत बताऊंगा उम्मीद करता हूं आपको अच्छी लगेगी और आप आसानी से ब्लागस्पॉट पर फ्री ब्लॉग बना सकोगे। फिर भी अगर आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट में बताएं। और आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट में अपना विचार जरुर दें।
  • अगर आप मेरी मदद करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

Monday, May 22, 2017

How to Change Blogger Blog Template (Themes) ?? Change The Design of Your Blog !! - In Hindi


आज हम बात करेंगे Blog Template (Themes) कि पहले Template लिखा हुआ आता था। अब बदल कर Themes कर दिया है। हम स्टार्ट में अपना ब्लॉग बनाते हैं। तब हम सोचते हैं कि अच्छा- अच्छा आर्टिकल लिखेंगे, तो लोगों को पसंद आएगा। लेकिन कोई ना पढ़ने वाला हो आर्टिकल तो हम इसी वजह से अपने ब्लॉग को छोड़ देते हैं। कोई पढ़ने वाला ना हो इसका रीजन यही है कि आपके ब्लॉग में अच्छा Themes नहीं है। क्योंकि Themes भी ब्लॉग के विजिटर जोड़ने में काम आता है। Themes का इस्तेमाल हम अपने ब्लॉग को बहुत ज्यादा आकर्षक दिखाने के लिए इस्तेमाल में लेते हैं। आज मैं इसी के बारे में बात करुंगा के ब्लॉग का Themes कैसे चेंज करें।

Sunday, May 21, 2017

All About VVPAT - A New System To Make Voting Machines More Accountable !!



भारत ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन 13 साल पहले अपनाई थी, 2004 में। समय-समय पर, चुनावों के बाद, राजनीतिक दलों ने इन मशीनों में छेड़छाड़ और हेरफेर करने की क्षमता के बारे में आक्रोश किया है। भारतीय ईवीएम सीधे डायरेक्ट रिकॉर्डिंग इलेक्ट्रॉनिक (डीआरई) मशीन हैं, जिसमें वोट सीधे मशीन मेमोरी में दर्ज किए जाते हैं और कोई पेपर ट्रेल नहीं छोड़ते हैं।

What Is A Blog Fevicon ?? How to Add Fevicon??


आज हम बात करेंगे ब्लॉग फेविकोल की जब हम किसी वेबसाइट पर जाते हैं। तब टॉप पर वेबसाइट के लिंक के साइड में एक आइकन दिखाई देता है। जिसे हम वेबसाइट फेविकोल कहते हैं। यह वेबसाइट और ब्लॉग की आइडेंटी मानी जाती है। इससे पहचान में आ जाता है। यह कौन से वेबसाइट है। यह कौन सा ब्लॉग है। अगर यह नहीं हो तो बहुत ज्यादा टेब ओपन हो तब पहचानने में बहुत दिक्कत होती है। इसलिए मैं आज आपको ब्लॉग फेविकोल के बारे में डिटेल में बताने जा रहा हूं।

अगर हमें अपने ब्लॉग या वेबसाइट को प्रोफेशनल बनानी है, तो उसमें फेविकोल ऐड होना बहुत जरूरी है। क्योंकि बिना फेविकोल के वेबसाइट या ब्लॉग का लुक बहुत बेकार लगता है। अगर हमारे वेबसाइट या ब्लॉग पर फेविकोल आइकन हो तब हमारे ब्लॉग को ओपन करने वाले बहुत पसंद करते हैं।


वेबसाइट और ब्लॉक फेविकोल क्या है?? यह क्यों जरूरी है??
वेबसाइट फेविकोल अपने ब्लॉग या वेबसाइट को पहचानने के लिए होता है। हमारे वेबसाइट के LOGO की तरह बहुत जरुरी होता है। जब हम किसी भी ब्राउज़र में अपना ब्लॉग ओपन करते हैं। तब लिंक बार के ऊपर टेंब में नाम के साथ-साथ ब्लॉग का फेविकोल होता है, जिसे हम वेबसाइट और ब्लॉग का फेविकोल कहते हैं।
वेबसाइट की पहचान के लिए यह सब से अलग होना जरूरी होता है। क्योंकि जो भी हमारे ब्लॉग को पड़ेगा वह हमारे ब्लॉग के फेविकोल को पहचान जाएगा कि यह कोनसी वेबसाइट है, इसलिए यह जरूरी है।

ब्लॉग में फेविकॉल कैसे डालें ??
मैंने अभी आपको ब्लागस्पाट ब्लॉक के फेविकोल के बारे में बताया कि यह क्यों जरूरी है। यह क्या है। और अब मैं आपको बताऊंगा कि यह कैसे लगाया जाता है। इस पोस्ट को आप आगे स्टेप बाय स्टेप पड़ेंगे तब आप भी आसानी से ब्लॉग पर फेविकोल लगा पाएंगे।


Step 1-
सबसे पहले आप फेविकोल की वेबसाइट पर जाएं आपको Google.co.in पर फ्री में फेविकोल बनाने की बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी। और अपनी साइट के लिए कोई अच्छा सा एक फेविकोल क्रिएट कर लीजिए। अगर आपको फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जैसे Photoshop का इस्तेमाल करना आता है। तो आप फोटोशॉप में भी अपना फेविकोल बना सकते हैं

आपको फेविकोल बनाते समय इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि फेविकोल का साइज 16x16 32x32 150x150 होना चाहिए अगर इससे ज्यादा होगा तो आप की वेबसाइट या  ब्लॉग पर अब फेविकोल आइकन शो नहीं होगा। अगर सो हो गया तो वह सही सेट नहीं होगा और इससे आपकी ब्लॉग की लोडिंग टाइम पर फर्क पड़ सकता है।

अगर आपने ब्लॉग नहीं बनाया है तो इस पोस्ट पर जाकर आप जान सकते की एक अच्छा नया ब्लॉग कैसे बनाते हैं।

1. सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के Dashboard पर जाएंगे।

2.अब आप Layout ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

3.Layout ओपन होने के बाद आपको फेविकोल का ऑप्शन मिलेगा। वहां पर एडिट ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।


Step 2-
1.अब आपके सामने एक Pop Up विंडो ओपन होगी उसमें आप Choose पर क्लिक करके, आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से जो आइकन आपने बनाया है, उस को सिलेक्ट कर लीजिए।

2.फोटो को सेलेक्ट करने के बाद और फोटो लोड हो जाने के बाद Save ऑप्शन पर क्लिक करके आप वापस ले आउट ऑप्शन में पहुंच जाएंगे।

3.अब आपको सेव अरेंजमेंट पर क्लिक कीजिए।

-अब अगर आपने स्टेप बाय स्टेप फॉलो किया है, तो आपके ब्लॉग पर फेविकोल ऐड हो जाएगा, अब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को पहचानने के लिए एक और आइडेंटी मिल चुकी है अब आप स्टेप बाय स्टेप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का फेविकोल आइकन लगा सकते हैं।

-अब आपकी वेबसाइट को किसी यूज़र ने बुक मार्क किया है। तो वह अपनी हिस्ट्री में जाकर आपके फेविकोल को पहचान कर वहां से डायरेक्ट ओपन कर सकता है।

-अगर आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर अभी भी अभी फेविकोल आइकन शो नहीं हो रहा है तो इसी प्रोसेस को एक बार फिर से दोहराइए फिर आइकन शो हो जाएगा।


  • उम्मीद करता हूं आप को इस पोस्ट में दी हुई जानकारी पसंद आई होगी। और आप अपनी प्रॉब्लम को दूर कर पाएंगे
  • अगर अच्छी लगी तो आप नीचे सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके सीधे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर  सकते हो आपको शेयर करने में सिर्फ 20 सेकंड लगेंगे 
धन्यवाद....

Saturday, May 20, 2017

What Is a Server ?? Servers Explained In Detail !!


हमने बहुत सुना है और हमारे साथ हुआ भी है कि Server मिल नही रहा है, Server फ़ैल बता रहा है, Server व्यवस्त है, ये परेसानी सब के साथ होती रहती है, क्या आप जानते है कि ये होता क्या है। और ये किस काम में आता है। आज में Server के बारे में बताउगा!