Tuesday, May 23, 2017

How to Create Free Website Blog For Beginners in Hindi ?? Complete Explained !!



आज मैं आपको बताऊंगा कि फ्री में वेबसाइट ब्लॉग कैसे बनाते हैं। जिन दोस्त को इसके बारे में नहीं पता, वह इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर ब्लॉग के बारे में जान सकते हैं और इसको कैसे सेटअप करना है, वह भी जान सकते हैं हम आज www.blogspot.com पर एक ब्लॉग बनाएंगे।

Channel Ko Subscirbe Krna Na bhule - Click Here To Subscribe
अब आपके दिमाग में एक ही प्रसन्न होगा कि - हम ब्लॉग क्यों बना रहे हैं ? इसके लिए आगे पढ़िए -


  • अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, अपने टैलेंट के द्वारा तो इससे कमा सकते हैं।
  • आप पॉपुलर होना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत अच्छा हैं।
  • आप अपने नॉलेज को पूरे वर्ल्ड के अंदर भेजना चाहते हैं कि क्या आप का आर्टिकल सब लोग पढ़े तो ब्लॉग के द्वारा ऐसा हो सकता है।

 

अब आपके दिमाग में एक बात चल रही होगी किसके लिए क्या-क्या जरूरी है??
अगर आपको ब्लॉग बनाना है, तो बस आपको एक E-Mail Account और कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है।

आप मोबाइल पर बना सकते हैं लेकिन आपके पास मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।


अगर आपने Gmail Account नहीं बनाया हुआ, तो www.Gmail.com पर क्लिक कर कर आप Gmail Account बना सकते हैं।

Blogspot पर Blog बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, आप इस पोस्ट में Step By Step लिखे हुए आर्टिकल को Follow करके थोड़ी देर में आप अपना ब्लॉग तैयार कर सकते हैं।

Step By Step-

Step 1 -
सबसे पहले आप www.Blogger.com पर जाएं, और अपनी आईडी Log In करें। अगर आपकी ID नहीं है तो Gmail पर पहले ID बना ले।
Step 2 -
Log In करने के बाद आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी न्यू ब्लॉग बनाने के लिए न्यू ब्लॉग पर क्लिक कीजिए।

Step 3 -
अब आपके ब्राउज़र में एक फोटो सेड ओपन होगी। जहां पर आपको न्यू ब्लॉग की कंप्लीट डिटेल डालनी होगी जेसे - ब्लॉक टाइटल, ब्लॉक एड्रेस, टेंपलेट आदि।


  • Tital:-  टाइटल में अपने न्यू ब्लॉग का नाम लिखना है। जिससे मैंने मैरे ब्लॉग का नाम MR Tech Indian है। वैसे ही आप अपने ब्लॉग का कोई अच्छा नाम रख सकते हैं।
  • Address:- यहां आपको अपने ब्लॉग का URL लिंक सेट करना है। Blogspot पर लाखों लोगों ने पहले से ब्लॉग बनाए हुए हैं। तो आपकी पसंद का URL पहले से हो सकता है तो आप उसको चेंज करके अपना URL बना सकते हैं। जैसे mrtechindian1 लगा कर बना सकते हैं।
  • Theme (Templet):- टेंपलेट आप यहां से कोई भी टेंपलेट का उपयोग कर सकते हैं उसके बाद आप चेंज करना चाहें तो अपने पसंद की चेंज भी कर सकते हैं।
  • सभी डिटेल डालने के बाद Create Blog पर क्लिक कीजिए।
जैसे आप Create Blog पर क्लिक करोगे तब आपका ब्लॉग बन जाएगा। और आपके ब्लॉग का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।

यहां आप अपने ब्लॉग के लिए न्यू पोस्ट पर क्लिक करके न्यू पोस्ट लिख सकते हैं।

अब आपका ब्लॉग कंप्लीटली बन गया। अब आप अपने ब्लॉग का URL ,  टेंपलेट (Theme) , लेआउट , बेसिक्स जो भी आपको चेंज करना है। इसके अंदर सभी ऑप्शन आपको मिल जाएंगे और आप चेंज कर सकते हैं।


  • आगे आपको ब्लॉग़ के बारे में और भी बहुत बताऊंगा उम्मीद करता हूं आपको अच्छी लगेगी और आप आसानी से ब्लागस्पॉट पर फ्री ब्लॉग बना सकोगे। फिर भी अगर आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट में बताएं। और आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट में अपना विचार जरुर दें।
  • अगर आप मेरी मदद करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

Previous Post
Next Post

About Author

0 comments: