दोस्तों हमने अपने Office Homework, Document File , या फिर Book को अगर कोई PDF या कोई भी Document मे बदलना हो तो हमे देख कर टाइप करने की जरूरत पड़ती है। हम Normal Condition में अपने जो Document होते हैं उन्हें सामने रखते हैं और फिर हम उन को देख कर अपने Computer या Laptop मे टाइप करते हैं जबकि यह बहुत पुराना तरीका है। आज के तारीख में Technology बहुत Develop हो चुकी है। अब जब कभी भी Office Homework या कोई भी Document या Book को Computer या Laptop में टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप Optical Character Recognition के नाम का फंक्शन का इस्तेमाल कर, आप इसे TEXT File में बदल सकते हैं और अगर कोई TEXT File मे EDIT करना चाहते हैं तो उसमे EDIT कर सकते हैं और आप उसमे PDF Document या किसी भी Format मे आप इसे Save कर सकते हैं। अगर आपको यह जानना है। तो इसको पढ़िए और कैसे इस्तेमाल करते हैं। यह मैं आपको आज बताऊंगा तो चलिए शुरू करते हैं।
यहाँ आपको पुरा बताऊगा कि केसे फोटो को 1 मिनट मे PDF एडिटबल TEXT मे Save केसे करना है!!
इसको बदलने के लिए हम एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करेंगे वह सॉफ्टवेयर है, iSkysoft PDF Editor इसकी मदद से। इसको Download करने के लिए आप निचे दिये गये Link से डाउनलोड कर लीजिए। और यह Windows और Mac दोनों Operating System मे है।
1. सबसे पहले आपको अपने Document या Book की फोटो को अपने फोन में या कैमरे में क्लिक कर लिजिए।
2. उस फोटो को अब आप Computer में Transfer कर लीजिए।
3. अब आप इस सॉफ्टवेयर को Download कर अपने Operating System को ध्यान मे रखते हुए Install किजिए।Also Read :-
4. अब आप सबसे पहले Convert PDF पर क्लिक कीजिए। आपके सामने एक Open File की Pop Up Window दिखाई देगी। उसमे जो फोटो है, उसको Select करके Open किजिए।
5. अब आपके सामने अपकी जो फोटो Select की वो फोटो iSkysoft PDF Editor सॉफ्टवेयर मे Open हो गई है।
5. अब आपके सामने अपकी जो फोटो Select की वो फोटो iSkysoft PDF Editor सॉफ्टवेयर मे Open हो गई है।
7. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यह फाइल Download होगी और अब आप को साइडबार मे प्रफॉमेंस OCR ऑप्शन पर क्लिक करना है। और Save की Pop Up Window मे File Download हो जोयेगी।
8. अब आप देख सकते हैं। एक पहले की इमेज और एक जो अभी रिजल्ट हमने कन्वर्ट किए है वह इमेज है। इन दोनों में अभी बहुत कुछ ज्यादा अंतर दिख नहीं रहा है। लेकिन TEXT में कुछ फर्क दिख रहा होगा।
9. अब आप ऊपर ऑप्शनस है। उनमे से Edit पर क्लिक कीजिए।.
Also Read :-
10. और अब आप इमेज के बैकग्राउंड को डिलीट करने के लिए सिलेक्ट कीजिए। और अब डिलीट बटन से डिलीट कर दीजिए।
Also Read :-
10. और अब आप इमेज के बैकग्राउंड को डिलीट करने के लिए सिलेक्ट कीजिए। और अब डिलीट बटन से डिलीट कर दीजिए।
11. अब आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड डिलीट हो गया है और TEXT हमारे सामने आ गए हैं। अब हम इसको Edit करना चाहे तो अब यहां पर Select करके Edit भी कर सकते हैं।
12. इस File को Save करने के लिए आप ऊपर Save As पर क्लिक किजिए।
13. हम ऊपर File के ऑप्शनस पर क्लिक कर Save As क्लिक करने पर एक बोक्स Open होगा उस मे लोकेशन सेलेक्ट करेंगे जहा हमे इस File को Save करनी है। और फाइल का नाम (Title) लिख कर Save कर दिजिए।
13. हम ऊपर File के ऑप्शनस पर क्लिक कर Save As क्लिक करने पर एक बोक्स Open होगा उस मे लोकेशन सेलेक्ट करेंगे जहा हमे इस File को Save करनी है। और फाइल का नाम (Title) लिख कर Save कर दिजिए।
Also Read :-
अब आप इसे को देखने के लिए जहा हमने Save की, वहां पर जाकर इस फाइल को PDF के अंदर ओपन कर सकते हैं।
दोस्तो हमने iskysoft PDF Editer से हमने 1 मिनट के अंदर कन्वर्ट की है आप Try किजिए अगर कोई Problem आये तो Commnet मे बता सकते है।
दोस्तो हमने iskysoft PDF Editer से हमने 1 मिनट के अंदर कन्वर्ट की है आप Try किजिए अगर कोई Problem आये तो Commnet मे बता सकते है।
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट करके अपना रिव्यू दीजिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए आपका साथ हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
यह भी पढे. :-
यह भी पढे. :-
0 comments: