Saturday, August 25, 2018

क्लाउड कंप्यूटिंग क्‍या है - What Is Cloud Computing - Hindi

क्लाउड कंप्यूटिंग क्‍या है - What Is Cloud Computing - Hindi

cloud storage के बारे में हम आये दिन News और Internet पर पढते रहते हैं, cloud storage एक बहुत ही Usefull facility है, इससे आप अपनी सभी जरूरी files को जैसे Documents, photos, music, videos etc. को Computer के साथ साथ internet पर भी save करके रख सकते हो, यह file दो प्रकार से save की जाती है, Personal and Shared । Personal save की गयी fale को आपके अलावा कोई ना तो कोई edit कर सकता है और ना ही छेडछाड कर सकता है।

क्लाउड कंप्यूटिंग क्‍या है - What Is Cloud Computing - Hindi


Shared files को आप अपने friends और किसी group में convert करने की facility होती जिससे यह advantage  होता है कि यदि आप कोई Project पर work कर रहे हो तो उसे आप अपने group में Easily Shared सकते हो अपनी सुविधानुसार उसे देख सकते हो और उसे convert कर सकते हो एक और facility हमें cloud storage से मिलता कि हमारी files online और offline सेव कर सुरिक्षत रख सकते हैं। 




साथ ही computer खराब होने पर या उपलब्‍ध न होने पर आप किसी भी जगह, Cyber cafe से या किसी भी Smart Phone से अपनी files को देख सकते है और उन पर काम कर सकते हैं।  

Benefits of Cloud Computing in Hindi



  1. सभी files का online व offline backup रहता है ।
  2. files को किसी भी स्‍थान पर open करके काम किया जा सकता है।
  3. files को एक साथ कई स्‍थान पर Share किया जा सकता है।
  4. computer खराब होने की दशा में किसी भी new Computer में files को easily से backup लिया जा सकता है।
  5. files को एक साथ Mobile, computer, laptop, tablet में access किया जा सकता है।
  6. इस facility का लाभ आप free ले सकते हैं।
  7. कोई Additional hardware नहीं लगाना पड्ता है।
  8. use करना बहुत ही आसान है यह एक Computer / Windows Explorer की तरह ही दिखाई देता है।
  9. files को online भी edit किया जा सकता है।
  10. यहॉ सबसे बडा फायदा यह है कि किसी भी size की file को online Share कराया जा सकता है, कोई File Size Limit नहीं होती है, जैसा कि आपको पता होगा कि email के करने के दौरान File attachment 10 MB से ज्‍यादा का मान्‍य नहीं होता है, किन्‍तु इसमें आप किसी भी size की file को online Share करा सकते हो।
  11. कहीं भी घूमने समय अपनी Document को use किया जा सकता है।
  12. यहॉ 5 GB से लेकर 25 GB तक का Data Online Store किया जा सकता हैा

How To Use Cloud Computing in Hindi

Cloud Computing यूज करने के लिये आपको केवल सम्‍बन्धित Cloud Storage Service उपलब्‍ध कराने वाली Website पर केवल Account बनाना होगा और बस आप कुछ ही Minutes में Cloud Storage Service का लाभ उठा सकते हैं-



  1. Name of websites that provide cloud storage service
  2. Google Drive 
  3. Microsoft Sky Drive 
  4. Yandex.Disk Claudsrvis 
  5. 4Sync 
  6. Drop Box

Sunday, August 19, 2018

How To Increase Traffic on Blog in Hindi

How To Increase Traffic on Blog

SEO Tips And Tricks In Hindi, Friends किसी भी Webmaster के लिए SEO एक Important Factor है। इसके लिए आपको अपने Website को SEO optimized करना ही पड़ता है साथ ही आपके Blog content को भी SEO friendly बनाना होता है।  

आपने एक Awesome Hindi website बनाई, क्यूंकि आपको हिंदी में Blogging करना अच्छा लगता है। अब आप अपना Traffic और Audience दोनों बढ़ाना चाहते है। जिससे कि लोग आपके Blog को पढ़ें और आपको अच्छी Earning के साथ ही लोगों को कुछ नया जानने को मिले।

Blogging करने से पहले आपको “Search Engine Optimization” or SEO के बारे में थोड़ा सा समझना होगा क्यूंकि बिना SEO Optimized Website का SERPs पर top पर आना मुश्किल है। SERPs का मतलब Search Engine Result Page से हैं।



Google और Bing जैसी Search Engine site आपके SEO पर ही आपकी Website को ऊपर आने में मदद करती है। किसी भी Website का traffic उसके SEO पर ही Depend करता है।  

अगर हम SEO की बात करें तो:-

 "Website को Search Engine friendly बनाने का वह तरीका है, जिसमे किसी भी Website की organic search को improve किया जाता है। जिस की मदद से Search engine में उस Website की visibility बढ़ जाती है।"

SEO ऑप्टोमाइजेशन से ब्लॉग का Traffic कैसे बढ़ाए :-

अगर आप Hindi में Blogging करते है तो इसपर high traffic का होना मुश्किल काम है, क्यूंकि आपके Blog ज्यादातर traffic India से ही होता है, अब बड़ा सवाल ये है कि आप अपने हिंदी Blog पर Traffic को कैसे बढ़ाये? 

आज के Technology World में Web पर इतनी सारी Website Available है, कि आपके Website का बिना किसी SEO Techniques का इस्तेमाल किये Google Search/ Bing Search पर पहले स्थान पर और Pages पर आना आसान नहीं है।

बहुत सी साधारण चीजें हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी Website की Ranking को आसानी से Improve कर सकते हैं।

Best 05+ SEO टिप्स हिंदी ब्लॉग के लिए 2018 :-

Search Engine की Technology जैसे-जैसे Grow कर रहा और Advance हो रहा है, Optimization भी बहुत बड़ा factor होता जा रहा हैं। आपकी Website का SEO Optimization भी उसी मुताबिक से Improve होना चाहिए जिससे Search Engine Spider आपके Website को आसानी से Crawl कर सके।



किसी भी Website को SEO Optimized कर high traffic पाने के निम्न तरीके हैं :- 

  • On-Page SEO
  • Off-Page SEO

आज मैं आपको कुछ Basic SEO Tips की जानकारी दुँगा जिसका Use कर आप अपनी Website का Search Engine Optimization कर सकते हैं।

SEO टिप और ट्रिक्स हिंदी में :-
Blog पर Traffic बढ़ाने के 5 Easy SEO Tips जो आपके Site Ranking को Boost करने में help करेगा। आइए जानते है कि अपनी हिंदी Website पर Traffic को Increase कैसे करें?

आप इन SEO Tips in Hindi को use कर, आप की अपनी Website का Traffic और Search Engines में Ranking दोनों को increase कर सकते हैं।

 1. Right URL For Blog Content Post 
आपका Blog Post का URL SEO के लिहाज से एक बड़ा Factor है क्यूंकि ये Search Engine को आपके Content और उस Page के बारें में बताता है। आपकी Post के Live होने से पहले, आपको ऐसा URL चुनना चाहिए जिसमे आपके Content का Primary Keyword आता हो।

Google आपकी Website के बारे में समझने और उसे अच्छी Rank देने का निर्णय लेने के लिए आपके keyword और URL का Use करता है। आप यह भी देखे कि आपके Post URL  में विशेष word, कोई Hashtag(#) तो नहीं हो। आप हमेशा एक अच्छा और Short URL Create करें।

2. Titles & Descriptions for each page
आपके Content का Title और Description किसी भी Search Engine Spider को आपकी Website की Rank को Process करने के लिए उपयोग करने वाले Factors में से एक है। आपको हमेशा अपने Content के Title और Description पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 



जब भी आपकी Site किसी Search Engine Results Pages (SERPs) पर top पर दिखाई देती है। तब जो Traffic (आप और हम जैसे User)  रहता है वो आपके page के Titles और उसके साथ आने वाले Description को पढ़ कर जानेंगे की संबंधित Pages किस बारे में है और तय करता है कि उसपर जाना है या नहीं। इसलिए हमेशा एक Effective Titles और Description लिखें।

2 .Utilize anchor text
जब भी आप अपनी Website पर कोई Content लिखते हैं, तो आप ये सोचे कि आप अपनी Website के भीतर Anchor Text का उपयोग कैसे कर सकते हैं.? Anchor Text आपके Content में ही किसी विशेष Word को कहते है जो आपके Site के अंदर किसी अन्य Page पर या किसी और Website पर ले जाता हैं।

एक Effective Anchor Text का Use कर आप अपने किसी Users को अपनी Website पर अन्य Awesome Content को Navigate करने में मदद करने के लिए करते हैं। इसमें आप से Content से Related Keyword और Sentences का भी Use कर सकते हैं।आप इस page में कहीं कहीं पर किसी Sentences में जो Hyperlinks देख रहे है, Anchor Text ही है।



Anchor Text आपके SEO को बढ़ाने में help करता और एक बढ़िया तरीका है, लेकिन ध्यान रखें कि ज्यादा इस्तेमाल से Google इसे Spamming समझता हैं। जो आपके लिए सही नहीं हो सकता।

4. Add alt text to all your images
Search Engine आपकी Website पर लिखें Content को आसानी से पढ़ लेता हैं, लेकिन हमारे Content में Use होने वाले किसी भी Images को नहीं पढ़ पता  हैं कि आपकी Web-page पर Images को कैसे देखना है। इसे ही समझने के लिए कि किसी Graphics या Picture का Subject क्या है वह Alt Text को read करता है।

आप अपने Content के सभी Images के लिए सही Keyword को चुनें, आपके इसके लिए अपने Primary Keyword के variation का इस्तेमाल करें।

5 . Content Around Keywords
दोस्तों आप पोस्ट "SEO Tips In Hindi" पर लिखना चाहते हैं और अपने पोस्ट में इसका Use ही नहीं कर रहें तो क्या आपका Content आपके Keyword से Relative रहा... नहीं न। जैसा कि आप देख रहे है कि मैंने ये Post SEO Tips पर लिखा है और SEO Tips के Related keyword के variation का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में पूरी पोस्ट में किया है आप भी अपनी पोस्ट लिखते समय इस का ध्यान रखें।

जब भी आप कोई Content तैयार करें उसमे अपना Main Keyword पूरी पोस्ट में कम से कम 2-3 % तक use करें। ज्यादा बार Keyword का इस्तेमाल सही नहीं होता है। Search Engine और user दोनों के लिए ये सही नहीं हैं।

6. Use SEO Optimized & Responsive Web-Design
अब आप ये सोच रहे होंगे कि Website के Design का SEO से क्या लेना देना। आप किसी ऐसी site पर जाते है जहां आपको Navigate करने, किसी Word को पढ़ने और कोई Topic को समझाने के किसी Table का Use नहीं करेंगे तो सब खिचड़ी लगेगा, कोई भी Attraction न होना आपके Bounce Rate को बढ़ाता है। 



आपके website का सही Webdesign का नहीं होना, ठीक उसी तरह से हैं जैसे आप किसी दुकान पर जाने से पहले उसके लिए बाहर से ही आप अपने मन में कोई Negative/ Positive Thought create कर लेते है। अगर आप इसे नजरअंदाज भी कर दें, पर Search Engine नहीं करता क्यूंकि जो Web अपने User को सही User Experience हर device पर देता है, उसे Search Spider Mobile device पर High Ranking देता हैं। 

 ये भी पढ़े:   ➤Blogger SEO Pack 2017 - Complete Explained - In Hindi

Note: आपने देखा होगा Google AMP website को Smartphone पर Preference देता है।

इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद, Friends आगे भी हम कुछ और "SEO Tutorial in Hindi" Post आपके साथ Share करेंगे, अगर आपको मेरा यह Post "SEO Tips And Tricks For Beginners In Hindi" अच्छा लगा या कोई जानकारी देनी हो तो Comment करे। 

आप अपने Blogger's Friends से इस Article को जरूर Share करें।

What is the difference between snapdragon 710 and snapdragon 670 processor ?? स्नैपड्रैगन 710 और स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर में क्या अंतर है ??

What is the difference between snapdragon 710 and snapdragon 670 processor ??

क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर को मिड बजट रेंज के स्मार्टफोन्स के लिए हाल ही में लॉन्च किया है। क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 700, स्नैपड्रैगन 800 और स्नैपड्रैगन 600 सीरीज लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में आते हैं। किसी भी स्मार्टफोन की परफार्मेंस उसमें मौजूद प्रोसेसर पर निर्भर करता है। आज हम आपको स्नैपड्रैगन 600 सीरीज के स्नैपड्रैगन 670 और स्नैपड्रैगन 700 सीरीज के स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के बीच में अंतर बताने जा रहे हैं।

तकनीकी विशेषताएं

इन दोनों ही प्रोसेसर की तकनीकी विशेषताएं काफी हद तक मिलती-जुलती हैं। स्नैपड्रैगन 670 और 710 प्रोसेसर दोनों ही 10 एनएम एलपीपी आर्किटेक्चर पर काम करते हैं। इन दोनों ही प्रोसेसर के क्लॉक स्पीड में केवल अंतर है। स्नैपड्रैगन 670 की क्लॉक स्पीड 2.0 गीगाहर्ट्ज है जबकि स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज है।

जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट)

स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर एड्रिनो 616 जीपीयू को सपोर्ट करता है, जबकि स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर एड्रिनो 615 जीपीयू को सपोर्ट करता है। इसका मतलब यह है कि स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर में स्नैपड्रैगन 670 के मुकाबले 35 फीसद ज्यादा अच्छी क्वालिटी का ग्राफिक्स मिलता है, जो गेमिंग के साथ ही वीडियो के लिए बेहतर होता है।

फीचर्स

स्नैपड्रैगन 710 की अधिकतम डाउनलोडिंग स्पीड 800 एमबीपीएस होती है, जबकि स्नैपड्रैगन 670 की अधिकतम डाउनलोडिंग स्पीड 600 एमबीपीएस होती है। इन दोनों ही प्रोसेसर की अपलोड स्पीड एक जैसी ही है।

उम्मीद करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो अगर आप और टेक्नोलॉजी से मिलते पोस्ट पड़ना चाहते हो तो आप हमारे वेबसाइट पर पढ़ सकते है आप इस पोस्ट के बारे में कमेंट जरूर करे और इसे शेयर करना न भूले।

Saturday, March 31, 2018

How To Activate Jio Prime Membership Hindi

दोस्तों आपको Jio Prime Membership फ्री में मिलेगी यह जियो कंपनी ने बोल तो दिया लेकिन यह एरोमेटिक  मिलेगी या मैन्युअल करनी पड़ेगी यह नहीं बताया तो दोस्तों इस पोस्ट को पढ़िए और मैं हूं मोहित हो आप है MrTechIndian.com पर
How To Activate Jio Prime Membership Hindi

दोस्तों अगर आपको Jio Prime Membership 2019 तक एक्सटेंड करवानी है तो आपको यह सेटिंग मैनुअली पर करना होगा 20 अप्रैल 2018 से पहले अब आप सोच रहे होंगे कि Jio ने Prime Membership दी है तो इसको ऑटोमेटिक क्यों नहीं दिया?? तो मैं आपको बता दूं कि इससे उनको यह पता लगेगा कि कितने मेंबर एक्टिवेट है जो रेगुलर जियो को इस्तेमाल कर रहे हैं और कितने मेंबर Jio का रेगुलर इस्तेमाल नहीं करते हैं इसके लिए आपको My Jio App को डाउनलोड करना होगा अगर आपको My Jio App से कोई काम नहीं है तो भी डाउनलोड करना ही होगा यह रिलायंस Jio का बोलना है
How To Activate Jio Prime Membership Hindi
आप जब MYJIO APP को openकरोगे तब आपको ये दिखेगा और अगर अभी तक नही आया तो आप थोडा इंतजार कीजिये आ जायेगा 
Jio Prime Membership को कैसे एक्टिवेट करें??
Step 1. सबसे पहले आपको दिखेगा एक लाल रंग में Get Now पर क्लिक करना है 

Step 2. उसके बाद आपको वो अकाउंट शो होगे जो आपने अपने आधार से लिए है इसमें आपको ये + पॉइंट मिलेगा की अगर आपके पास एक से अधिक सिम है तो आप यह से ही सभी अकाउंट को एक साथ ही Activate कर सकते है 

Step 3. निचे आपको Proceed का बटन मिलेगा उसके क्लिक कीजिये 

Step 4. अब आपकी  Jio Prime Membership Activate हो गयी है अब आप Done पर क्लिक कर दीजिये 

अब आपको Jio Prime Membership फ्री वाली activate ही गयी है

दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको यह जियो की न्यूज़ Jio Prime Membership के बारे में पता लग गया होगा और Jio की latest अपडेट के लिए MrTechIndian.com साथ पर बने रहिए

Friday, March 30, 2018

Jio Prime Membership FREE 1 Year 2018 - New UPDATE - MrTechIndian

दोस्तों ब्रेकिंग न्यूज़ है Jio के बारे में कि Jio का Prime MemberShip अनाउंसमेंट Jio ने कर दिया है की 31 मार्च 2018 को खत्म होने वाला था उनको अब आगे क्या करना है हेलो दोस्तों मैं हूं मोहित और आप हैं MrTechindian.com पर।

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि अगर आपने 30 मार्च 2018 को Jio की सिम खरीद लि, या 
Prime MemberShip लिया है और आपका 31 मार्च 2018 को Prime MemberShip खत्म होने वाला है इसकी अभी खबर आई है जो Prime MemberShip की, अगर आपने 31 मार्च 2018 से पहले सिम खरीदी है या Jio Prime MemberShip ली है उनको अब 31 मार्च के बाद ऑटोमेटिक ही 12 महीनों के लिए Prime MemberShip फ्री में मिल जाएगी



इसके लिए आपको जो करना है
 -
Step 1. Download My Jio App
Step 2. Express Your Intrest To get Complimentary Memebership for next 12 months
Step 3. Enjoy Jio Prime Benifits 

और हां अगर आप 1 अप्रैल 2018 के बाद 
Prime MemberShip लेते हैं तो आप को भी इस का बेनिफिट मिलेगा

बात यह है कि अगर आप 25 मार्च 2018 से पहले के यूजर हैं तो आपको भी यह बेनिफिट मिलेगा और बाद के हो तो भी आपको यह बेनिफिट मिलेगा



तो दोस्तों आपको Jio के बारे में अगर कोई इंफॉर्मेशन आती है तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगी अधिक जानकारी के लिए MrTechIndian.com  साथ बने रहिए

Thursday, March 22, 2018

Vivo V9 Smartphone Review with 19:9 Display & 24MP Selfie Camera

कुछ दिन, Vivo इंडिया ने Vivo V9 Smartphone को 27 मार्च से 23 मार्च तक लॉन्च किया है। हालांकि, अब इसे Officially  तौर पर दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में पेश किया गया है। जबकि नया Vivo V9 अब कंपनी फिलीपींस में आज इसे बाद में लॉन्च करने जा रही है। डिवाइस Rear पर घुमावदार गिलास के साथ एक Metal फ्रेम दिखाता है।

डिवाइस का Mentioned केवल Black Ceramic और Gold रंग Options में ही उपलब्ध है। हालांकि, AD Photos में दिखाए गए एक Blue रंग भी हैं Promotional के बारे में बात करते हुए, Vivo V9 हाल ही में लॉन्च हुए Vivo X21 स्मार्टफोन पर देखा गया है। यह पूर्ण HD + (2280 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन और 19:9, 6.3 इंच के किनारे से बढ़त वाले डिस्प्ले है। इस डिवाइस पर Full View डिस्प्ले 90% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात के साथ आता है।



Hood के तहत, यह 14nm Qualcomm Snapdragon 626 octa-core processor द्वारा संचालित है, जिसमें Adreno 506 GPU है। डिवाइस 4GB RAM और 64GB की Internal मेमोरी प्रदान करता है जो माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग करके 256GB तक विस्तारित हो सकता है। V9 एक f/2.0 एपर्चर के साथ फ्रंट पर 24MP Selfie कैमरा के साथ आता है और चेहरे की पहचान (supports facial recognition)का समर्थन करता है।



पीछे एक ही f/ 2.0 एपर्चर के साथ 16MP+ 5MP Dual Camera सेटअप है। new AI Bokeh mode के साथ, डिवाइस बेहतर पोर्ट्रेट फ़ोटो को कैप्चर कर सकता है। यह बॉक्स के बाहर नवीनतम Android 8.1 Oreo-based Funtouch OS 4.0 पर चलता है। पहली बार, Vivo बॉक्स के बाहर नवीनतम Android OS ऑफर कर रहा है। hybrid Sim Card Slot बाएं किनारे पर है।

इन सभी विशिष्टताओं के साथ, Vivo V9 को 3,260 mAh non-removable battery द्वारा समर्थित किया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G VOLT, वाई-फाई (केवल 2.5 G), ब्लूटूथ 4.2, GPS, एफएम रेडियो, USB OTG, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट शामिल हैं। Vivo V9 का वजन 150 ग्राम है।