Wednesday, March 8, 2017

What is Amazon Prime ?? How the Amazon Prime members became and why ?


Amazon Prime क्या है ? Amazon prime के मेंबर कैसे बने और इसके क्या फायदे है। Amazon ने इंडिया में Amazon Prime Sevrvice लांच की है। इसका उपयोग स्टार्ट में USA में था अब ये भारत में भी बहुत शहरो में उपयोग लेते है। Amazon एक E-Commerce कॉम्पनी है। और दुनिया में लाखों करोड़ लोग इससे Online Shopping करते है। Amazon Prime  मेंबरशिप पहले से अमेरिका में पॉपुलर है अभी इंडिया में भी फेमस हो रहा है आपको इसकी जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट को पूरा पड़े हो और Amazon Prime के बारे में जाने।

इंटरनेट पर Amazon.com Amazon.in Flipkart Snapdeal बहुत सी  वेबसाइट है इनका काम ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करना होता है आप आसानी से घर बैठे इस साइड से ऑनलाइन प्रोडक्ट मंगा सकते हैं Amazon दुनिया में सबसे बड़ी ही कमर कंपनी है और पूरी दुनिया के लोग Amazon पर ऑनलाइन प्रोडक्ट Buy करते हैं Amazon इस बारे में ऑल वर्ल्ड में No. 1  है यह एक अमेरिकन इंटरनेशनल कंपनी और इंडिया में भी Amazon.in के नाम से मशहूर है,  यह अमेज़न प्राइम आपके लिए बहुत अच्छी चीज है इसके क्या फायदे हैं यह इसको लेने के बारे में जानेंगे अमेज़न प्राइम कैसे लें?

अमेज़न प्राइम क्या है?

अब आप सोच रहे हैं कि ईेसको लेने से मेरा क्या फायदा होगा, यह सर्विस USA में बहुत पसंद की फिर Amazon ने इंडिया में लांच की लोगों ने फिर इंडिया में लोगों ने बहुत पसंद की, इसका फायदा यह है कि जब आप कोई भी प्रोडक्ट को आप मगाओगे Amazon से तो आपको उसका डिलीवरी चार्ज नही देना होगा सिर्फ उसका जो प्रोडक्ट का प्राइस है वही देना होगा

अगर आपने प्राइम मेंबरशिप ले रखी है तो कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा इसमें आपको Amazon प्राइम मेंबरशिप के कारण लाइट डिल्स के ऑफर भी मिलेंगे, प्राइम वीडियो मूवीस इंडिया या वर्ड की कोई भी TV शो आपको वहां पर मिलेंगे

इंडिया में प्राइम मेंबरशिप जब लांच हुई थी तब 60 दिन का ट्रेलर पर मिला था अभी भी 30 दिन बाकी है 30 दिन के बाद अगर हम प्राइम मेंबरशिप लेना चाहें तो हमें 499 का पेमेंट करना होगा वह 1 साल की वैलिडिटी के साथ प्राइम मेंबरशिप  जाता है, जो हम प्रोडक्ट की डिलीवरी चार्ज देते थे वह फ्री डिलीवरी के साथ आएगा और साल में 499 चार्ज लगेगा एक साल में चाहे जितने प्रोडक्ट मंगवा सकते हैं

अमेज़न प्राइम मेंबर कैसे बने??

Amazon Prime मेंबरशिप के लिए सबसे पहले आपको Amazon.in  साइट पर जाना होगा वहां पर आपको !!

1.Amazon साइट के लोगों के पास Try Prime का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें तब आपको एक पेज खुलेगा !

2.उसमें  Start Your 30-Day Free Trial का बैनर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें 

3.अगर आप PC में या Leptop मे Use कर रहे हैं तो Amazon की साइट ओपन करें और अगर आप है मोबाइल में यूज कर रहे हैं तो Android या ISO ऐप ओपन करें

4.आपको न्यू अकाउंट बनाना है तो क्रिएट Amazon अकाउंट पर क्लिक कीजिए अगर आप पहले से Amazon का अकाउंट बना चुके हैं तो Sign In कीजिए

5. अकाउंट बनाने के लिए आपको नाम ऐड करना होगा।मोबाइल नंबर ऐड करना होगा। ईमेल एड्रेस ऐड  करना। पासवर्ड डालना हो गया। और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें ।

-कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपको वह Account मोबाइल नंबर से वेरीफाई कर सकते हो। अब आपका अकाउंट बन चुका है आपको एक महीने तक इसका कोई पेमेंट नहीं देना होगा। 

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए और Facebook Page Like कीजिये । 

आपको कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हो।

 धन्यवाद .....जय हिंद वंदे मातरम